संभल में दो सगे भाइयों की हत्या के आरोपी मौसेरे भाई धर्मवीर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। घटना के 22 दिन बाद भी पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोपी की तलाश में एसओजी और पांच थानों की पुलिस सहित 10 टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। लोकेशन ट्रेस होने के बावजूद आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाता है। उक्त घटना संभल जिले की गुन्नौर तहसील के धनारी थाना क्षेत्र के मझोला गांव की है। मृतक भाई अमरपाल (14वर्षीय) और कमल सिंह (10वर्षीय) पुत्रगण रामौतार बहजोई थाना क्षेत्र के मैथरा धर्मपुर गांव के निवासी थे। संभल एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि फरार हत्यारे धर्मवीर पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के राज्यों और अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने पिछले दो सालों में धर्मवीर के संपर्क में रहे 650 लोगों से पूछताछ की है और दो साल की एसडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) भी खंगाली है। दोनों भाई 26 नवंबर को धनारी थाना क्षेत्र के मझोला गांव स्थित अपनी ननिहाल से बारात में शामिल होने के लिए पिकअप में सवार होकर निकले थे। रास्ते में उनके मौसेरे भाई धर्मवीर (24) पुत्र नेत्रपाल निवासी सरैरा, थाना उघैती, जनपद बदायूं ने उन्हें बाइक पर बारात में ले जाने का बहाना बनाकर उतार लिया। जब दोनों भाई बारात में नहीं पहुंचे, तो परिवार चिंतित हो गया और उनकी तलाश शुरू कर दी। पिता की शिकायत पर धनारी पुलिस थाने में धर्मवीर के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई। बड़े भाई अमरपाल का शव 29 नवंबर को थाना रजपुरा क्षेत्र के सिंघौली कल्लू गांव में एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ था। इसके बाद, छोटे भाई कमल सिंह का शव 12 दिसंबर को थाना धनारी क्षेत्र के भकरौली गांव में एक तालाब से क्षत-विक्षत हालत में मिला। पुलिस जांच में सामने आया है कि धर्मवीर अपनी मौसेरी बहन (मृतक भाइयों की बहन) से शादी करने की जिद पर अड़ा था। इसी बात को लेकर उसने दोनों भाइयों को चिमटे से पीटा और फिर उनका अपहरण कर हत्या कर दी।
https://ift.tt/Az89pBs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply