भदोही में ठंड के मौसम को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने रेलवे स्टेशन परिसर में एक रैन बसेरा बनाया है। सोमवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सभासद डॉ. मो. अतहर अंसारी ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। यह रैन बसेरा अब रेल यात्रियों की सुविधा के लिए समर्पित कर दिया गया है।पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. मो. अतहर अंसारी ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू हो गया है। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए यह रैन बसेरा बनवाया गया है, ताकि रात में साधन न मिलने पर यात्री यहां ठहर सकें। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में रैन बसेरा होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलती है। नगर पालिका परिषद हर साल ठंड में यहां रैन बसेरा बनवाती है। डॉ. अंसारी ने इस स्थान को सबसे उपयुक्त बताते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इसका आकार और बढ़ाया जा सकता है, ताकि अधिक यात्री लाभान्वित हों।ईओ धर्मराज सिंह ने जानकारी दी कि यह रैन बसेरा पूरी तरह से वाटरप्रूफ बनाया गया है। इसमें 13 पुरुषों और 7 महिलाओं के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्था है। यात्रियों के लिए बेड, गद्दे, चादर, तकिया, रजाई और कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पीने के पानी और फर्स्ट एड किट की भी व्यवस्था की गई है, जो आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराई जाएगी। रैन बसेरा की देखरेख के लिए कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। अधिक ठंड पड़ने पर अलाव की भी व्यवस्था की जाएगी। रैन बसेरा के उद्घाटन के अवसर पर रेलवे स्टेशन अधीक्षक बीबी मिश्र, सभासद हसीब खां, जितेंद्र यादव, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक मिथिलेश कुमार और हारुन खां सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/hFDwuVB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply