भदोही में सोमवार को दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र अभोली में आयोजित हुआ। शिविर में कुल 62 दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरित किए गए। इन बच्चों का चयन एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा पूर्व में आयोजित मापन शिविर (मेजरमेंट कैंप) में किया गया था। खंड शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश यादव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रश्मि मिश्रा और एलिम्को कानपुर के विशेषज्ञों ने उपकरण वितरित किए। वितरित किए गए उपकरणों में 12 टीएलएम किट, 8 क्रैच एल्बो, 2 वॉकिंग स्टिक, 2 व्हीलचेयर, 9 ट्राईसाइकिल, 4 रोलर, 6 सीपी चेयर, 6 कैलिपर्स और 12 हियरिंग एड शामिल थे। एलिम्को कानपुर से आए विशेषज्ञ रामानंद, अनु रानी और महावीर, डीसी समेकित रश्मि मिश्रा, फिजियोथेरेपिस्ट जेपी सिंह और स्पेशल एजुकेटर्स ने अभिभावकों को इन आधुनिक उपकरणों के उपयोग के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर रामसजीवन, राणा गोविंद, सत्येंद्र कुमार द्विवेदी, विजय कुमार मौर्य, श्याम बहादुर यादव सहित बीआरसी का स्टाफ उपस्थित रहे।
https://ift.tt/ZjHRzMA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply