जनपद भदोही में 20 दिसंबर 2025, शनिवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा। इसका आयोजन द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट और संकल हिंदू समाज भदोही द्वारा किया जा रहा है। मां राजलक्ष्मी मंडा ने सभी सनातन धर्म के भक्तों से इस सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया है। माता राजलक्ष्मी मंडा ने लोगों से कार्यक्रम स्थल पर अधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने का आग्रह किया। राजलक्ष्मी मंडा ने बताया कि इस स्थल पर 180 फीट ऊंची बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग मूर्ति स्थापित की जाएगी। इस स्थापना के संदर्भ में ही कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि इस स्थान को एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यह आयोजन काशी और प्रयागराज के मध्य स्थित तपो वनस्थली सीता समाहित स्थल, भदोही के कटेबना सुंदरबन में होगा। द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट और संकल हिंदू समाज भदोही ने सभी सम्मानित हिंदू समाज, सनातन धर्म के अनुयायियों और राष्ट्रभक्तों को इस सम्मेलन में सादर आमंत्रित किया है, ताकि वे जुड़कर इसे सफल बनाएं।
https://ift.tt/nzCDWeI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply