भदोही में अपना दल (कमेरावादी) ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। अभयनपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल स्थल पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यात्रा से पूर्व, पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा मिल चौराहे पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। विशाल तिरंगा यात्रा जब कंपोजिट विद्यालय भिखारीपुर पहुंची, तो विद्यालय के बच्चों ने खड़े होकर जोरदार नारे लगाए और यात्रा का स्वागत किया।
देखें, 3 तस्वीरें… सरदार पटेल स्थल पर पहुंचने के बाद, जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने इस अवसर पर कहा कि 15 दिसंबर की तारीख भारतीय इतिहास में स्वाधीनता आंदोलन और स्वातंत्र्योत्तर राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल के अहम योगदान के लिए दर्ज है। उन्होंने बताया कि गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में जन्मे पटेल को उनकी कूटनीतिक क्षमता, राष्ट्रीय एकता-अखंडता, धार्मिक सद्भाव और दृढ़ निश्चयी स्वभाव के लिए हमेशा याद किया जाएगा। बारडोली के सरदार के रूप में वे कृषक हितों के लिए खड़े रहे। देश को एकजुट करने में उनकी राजनीतिक और कूटनीतिक क्षमता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जितेंद्र पटेल ने कहा कि 15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल भौतिक रूप से हमसे दूर हो गए, लेकिन उनके कार्य और व्यक्तित्व हर क्षण हमें प्रेरणा देते रहते हैं। इस कार्यक्रम में समर बहादुर पटेल, फहद अहमद, सभाजीत पटेल, शिवम् जायसवाल, मनोज चौहान, मंगल मौर्य, सूरज गुप्ता, सुक्खू मौर्य, विशाल पटेल, डॉ. विनय मौर्य, आदिल पठान, राजू बथनी, बालमणी पटेल और हुबलाल पटेल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/N5qcEJL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply