भदोही में समाजवादी पार्टी ने विधानसभा औराई और ज्ञानपुर में बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) की बैठकें आयोजित कीं। औराई में विधानसभा अध्यक्ष केशनारायण यादव और ज्ञानपुर के कुसौली में अध्यक्ष लालचंद बिंद ने इन बैठकों की अध्यक्षता की। इन बैठकों में निर्वाचन आयोग द्वारा कराए जा रहे एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) की समीक्षा की गई। जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने इस अवसर पर सभी बीएलए को ‘पीडीए प्रहरी’ बताते हुए उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलए एक-एक वोट के लिए दिन-रात काम करके अपना लोकतांत्रिक कर्तव्य निभा रहा है। यादव ने बीएलए के योगदान को ऐतिहासिक बताया, जिसमें उन्होंने चुनावी प्रक्रिया में लोकतंत्र और वोट डालने के अधिकार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदीप यादव ने कहा कि हर बूथ पर बीएलए, सेक्टर लेवल कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नेताओं ने अपने कर्तव्य का पालन किया। उन्होंने ‘प्रेम, दया और अपनेपन’ पर आधारित ‘पीडीए समाज’ बनाने का आह्वान किया, जिसमें सभी खुश और मुस्कुराते रहें। इन कार्यक्रमों में औराई विधानसभा से अध्यक्ष केशनारायण यादव, ह्रदय नारायण प्रजापति, पूर्व प्रत्याशी अंजनी सरोज, शोभनाथ यादव, पूर्व विधायक मधुबाला पासी, मो. आजम, दिलीप भीम कनौजिया, सूबेदार विश्वकर्मा, प्रदीप वियोगी, सलाउद्दीन अंसारी, डॉ. पवन विश्वकर्मा, डॉ. सनवारुल हक, गुलाब यादव, चक्रधारी यादव, हिमांशु यादव और धर्मेन्द्र मिश्र पप्पू सहित कई नेता मौजूद रहे। ज्ञानपुर में विधानसभा अध्यक्ष लालचंद बिंद के साथ मुन्ना खां, सरिता बिंद, कल्लन यादव, रामचंद्र यादव, कमला महतो, विनोद यादव, अंकिता सिंह, महेंद्र यादव और श्यामधर यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
https://ift.tt/GVOZdcv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply