भदोही नगर में शनिवार को नेशनल इंटर कॉलेज से सनातन यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों वाहन शामिल हुए और बड़ी संख्या में लोग उमड़े। कथावाचक शिवानंद भाई श्री महाराज का रास्ते में कई स्थानों पर स्वागत किया गया। यह यात्रा श्री सनातन फाउंडेशन भदोही द्वारा 14 दिसंबर को नेशनल इंटर कॉलेज भदोही में आयोजित होने वाली 9 दिवसीय रामकथा और रामयज्ञ की पूर्व संध्या पर निकाली गई थी। कथावाचक शिवानंद भाई श्री महाराज के नेतृत्व में निकली इस विशाल सनातन यात्रा में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां शामिल थीं। यात्रा नेशनल इंटर कॉलेज से शुरू होकर सिविल लाइन, पकरी तिराहा होते हुए मोढ़ बाजार पहुंची। मोढ़ बाजार में भ्रमण के दौरान समाजसेवी भोला तिवारी के नेतृत्व में लोगों ने कथावाचक शिवानंद भाई श्री महाराज का स्वागत किया। मोढ़ बाजार से यह यात्रा स्टेशन रोड होते हुए नगर के लिप्पन चौराहा पहुंची। इसके बाद अजीमुल्ला चौराहे, मर्यादपट्टी, धौरहरा, नई बाजार, जमुनीपुर कॉलोनी, चौरी बाजार और रजपुरा से गुजरते हुए नेशनल तिराहा पर समाप्त हुई। नगर में ओम सिंह के नेतृत्व में भी लोगों ने महाराज का स्वागत किया। कथावाचक शिवानंद भाई श्री महाराज ने सभी से रामकथा और रामयज्ञ में शामिल होने की अपील की।
https://ift.tt/XxnSQ7k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply