भदोही पुलिस ने अपने चार वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता ने कथित तौर पर नशे की हालत में अपनी पत्नी से विवाद के दौरान बच्चे को पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सुरियावां थाना क्षेत्र के गुवाली गांव में रात करीब 11 बजे हुई। अभियुक्त रामजी वनवासी (32 वर्ष), निवासी गुवाली, ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से झगड़े के दौरान अपने चार वर्षीय बेटे विकास को उठाकर जमीन पर पटक दिया। बच्चे को गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सुरियावां में मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद अभियुक्त फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री अभिमन्यु मांगलिक ने जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के क्रम में, क्षेत्राधिकारी भदोही के पर्यवेक्षण में सुरियावां पुलिस टीम ने 21 दिसंबर, 2025 को क्षेत्र की देखभाल और चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। पुलिस टीम ने नागेंद्र सिंह के भट्ठा कनकपुर से दबिश देकर अभियुक्त रामजी वनवासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह और कांस्टेबल राहुल कुमार शामिल थे।
https://ift.tt/U1aXwNI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply