ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी सूर्यभान यादव के पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले में थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक भदोही ने यह कार्रवाई लापरवाही बरतने पर की है। यह घटना 23 नवंबर 2025 को हुई थी, जब सूर्यभान पुत्र संजय यादव पर एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा था। स्थानीय पुलिस ने बाद में नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया था। आरोपी सूर्यभान से ज्ञानपुर थाने में पंजीकृत मामले के संबंध में पूछताछ की जा रही थी। उप निरीक्षक अजीत श्रीवास्तव, जो उस समय थानाध्यक्ष ज्ञानपुर थे, की घोर लापरवाही के कारण पूछताछ के दौरान अभियुक्त सूर्यभान थाने के परिसर से स्वेच्छा से चला गया। पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री अभिमन्यु मांगलिक ने थानाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने अनुशासित पुलिस बल में अपने पद के कर्तव्यों का निर्वहन न करने के लिए यह कार्रवाई की। मामले की प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, श्री शुभम अग्रवाल द्वारा की जा रही है।
https://ift.tt/6LAokUa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply