राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, भदोही में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को किया जाएगा। इस लोक अदालत का उद्देश्य अधिक से अधिक मामलों का त्वरित निस्तारण करना है। इसी क्रम में, लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एक विशेष प्रचार वाहन को आज 9 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद न्यायाधीश अखिलेश दूबे ने जनपद न्यायालय परिसर सर-तहां ज्ञानपुर से इस वाहन को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर, अखिलेश दूबे, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भदोही के निर्देशानुसार, अमित वर्मा (अपर जिला जज), श्रीमती पुष्पा सिंह (अपर जिला जज प्रथम/नोडल), आनंद मिश्रा (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), श्रीमती तरूणिमा पाण्डेय (पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भदोही), समस्त न्यायिक अधिकारीगण, परिवहन अधिकारी और यातायात प्रभारी उपस्थित रहे। इस पहल का लक्ष्य आगामी लोक अदालत के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना और अधिकतम मामलों का निपटारा सुनिश्चित करना है।
https://ift.tt/n132vTH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply