भदोही के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) रोटहां परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के जूनियर स्तर के कुल 189 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। पहले चरण की परीक्षा के बाद शीर्ष 27 परीक्षार्थियों को दूसरे चरण की लिखित परीक्षा के लिए चुना गया। दूसरे चरण में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के थे। यह पूरी प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद की देखरेख में तथा ब्लॉक के एआरपी, डायट प्रवक्ता चांदनी सिंह और डायट मेंटर वंदना भारती की उपस्थिति में हुई। इस प्रतियोगिता से जनपद स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता के लिए शीर्ष 5 परीक्षार्थियों का चयन किया गया। इनमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बरदहां की साक्षी पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कंपोजिट विद्यालय भुलईपुर के आदित्य पाल और नितिन ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान हासिल किया। कंपोजिट विद्यालय याकूबपुर के राजन तृतीय स्थान पर रहे, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय बरदहां के शिवम पटेल को चतुर्थ स्थान मिला। खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि इन चयनित बच्चों के विद्यालय प्रबंध समिति के खातों में विज्ञान प्रदर्शनी मॉडल निर्माण के लिए शीघ्र ही 3000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर हिंदी एआरपी चंद्रकांत पटवा, एआरपी अखलाक अहमद, मुकुल कुमार सिंह, कन्हैयालाल जायसवाल और मुकेश कुमार सिंह सहित कई अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/hORNgJ2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply