भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे एक रिहायशी मड़हे में आग लग गई। पीड़ित सीमा सरोज, राजू सरोज और राम आसरे सरोज ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उनके मड़हे में आग लगाई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ी घटना टल गई और कोई जनहानि नहीं हुई। पीड़ितों ने बताया कि एक दिन पहले भी गांव के कुछ लोग उनके घर पर विवाद करने आए थे। उस समय स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण एहतियातन गांव में दो से तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई थी। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद गुरुवार सुबह कुछ अराजक तत्वों ने इस रिहायशी मड़हे में आग लगा दी। बताया गया है कि इस मड़हे में राम आसरे सरोज की वृद्ध माता रहती थीं। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिस पर पुलिस लगातार नजर रख रही है।
https://ift.tt/KLeHgpk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply