जिले के 6 विकासखंडों और एक नगर पंचायत में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 272 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नवदंपति ने एक-दूसरे के साथ फेरे लिए। सामूहिक विवाह समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरोध त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया। इस योजना के अंतर्गत जोड़ों ने एक साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं। विकासखंड भदोही में 31, अभोली में 19, औराई में 68, ज्ञानपुर में 58, डीघ में 53 और सुरियावां में 43 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसके अतिरिक्त, नगर पंचायत नई बाजार में भी एक जोड़े का विवाह कराया गया। सुरियावां ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 43 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इसमें 42 हिंदू और एक मुस्लिम जोड़ा शामिल था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी रहे। सुरियावां ब्लॉक में विवाह के लिए कुल 50 रजिस्ट्रेशन हुए थे, जिनमें से 43 जोड़े ही शामिल हो पाए। खंड विकास अधिकारी बृजेश नारायण त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, ब्लॉक प्रमुख अनीता देवी गौतम, एडीओ एसटी अशोक पांडे और वीडियो समाज कल्याण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इसमें 60,000 रुपये कन्या के बैंक खाते में, 25,000 रुपये विवाह सामग्री और आभूषण के लिए तथा 15,000 रुपये विवाह आयोजन के लिए दिए जाते हैं।
https://ift.tt/BfnEoxy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply