भदोही के प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर में वर्ष 2025 के अंतिम दिन बुधवार को महिला जागरूक मंच ने बच्चों को ऊनी कपड़े वितरित किए। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को ठंड से बचाना था। मंच के सदस्यों ने विद्यालय परिवार के साथ आगामी नूतन वर्ष 2026 की शुभकामनाएं भी साझा कीं। इस अवसर पर बच्चों को गर्म टोपी, मफलर, स्वेटर और मोजे दिए गए। इसके अतिरिक्त, बच्चों को चॉकलेट, चिप्स और बिस्किट के पैकेट भी प्रदान किए गए। विद्यालय की भोजन माताओं को ऊनी शॉल भेंट किए गए। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों और उनके माता-पिता ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों के लिए की जा रही इन निःस्वार्थ सेवाओं की सराहना की। महिला जागरूक मंच की अध्यक्ष संगीता खन्ना ने इस अवसर पर कहा कि उनका प्राथमिक विद्यालय फत्तूपुर से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि वह पहले भी इस विद्यालय में आती रही हैं। खन्ना ने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था, साफ-सफाई और बच्चों के ज्ञान के स्तर की प्रशंसा की, जिसने उन्हें प्रभावित किया है। मंच की योजना है कि विद्यालय खुलने पर बच्चों के लिए लेखन-पठन सामग्री का वितरण भी किया जाएगा, जिसकी शुरुआत इसी विद्यालय से होगी। सामग्री प्राप्त कर बच्चे बेहद खुश और आनंदित दिखाई दिए। वितरण कार्यक्रम के दौरान, भाजपा की जिला उपाध्यक्ष और बाल न्यायालय की सदस्य संगीता खन्ना ने सभी शिक्षकों को नववर्ष की बधाई दी। इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भदोही पूनम मौर्या, पल्लवी धवन, अलका बरनवाल, अंजना गुप्ता, रीना बरनवाल, साहब लाल यादव, सीतांशु मौर्य सहित विद्यालय के शिक्षक बिपिन मौर्य, दीप्ति रानी राय, सुषमा और सलमा बेगम शाह उपस्थित रहे।
https://ift.tt/DoSvIMt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply