भदोही के रजपुरा कॉलोनी फेज एक में रविवार को सकल हिंदू समाज द्वारा एक विशाल हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय गो सेवा प्रमुख नवल किशोर जी ने ‘पंच परिवर्तन’ मंत्र अपनाने पर जोर दिया, जिसे उन्होंने देश की प्रगति के लिए आवश्यक बताया। नवल किशोर ने कहा कि भारत को दुनिया में उच्च शिखर पर ध्रुव तारे की तरह प्रकाशमान बनाने के लिए सभी को पंच परिवर्तन को आत्मसात करना होगा। उन्होंने इसके पांच बिंदुओं का विस्तार से उल्लेख किया। पंच परिवर्तन में ‘कुटुंब प्रबोधन’ के तहत परिवारों में भारतीय संस्कृति के पोषण को आवश्यक बताया गया। इसी क्रम में ‘सामाजिक परिवर्तन’ के अंतर्गत भेदभाव समाप्त कर समरसता स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ रखने और वृक्षारोपण पर भी जोर दिया। ‘नागरिक कर्तव्य’ विषय पर देश के नियमों और कानूनों का पालन करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त, श्री नवल किशोर जी ने सभी देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं के उपभोग पर बल दिया। सम्मेलन में देशभक्ति झांकियां और लोक संगीत प्रस्तुत किए गए, जिस पर उपस्थित लोग भाव विभोर हो गए। अन्य वक्ताओं ने भी हिंदू एकता, देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जैसे विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती और दीपदान के साथ हुआ, जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्यामानंद सरस्वती महाराज महंत, आदरणीया विजय लक्ष्मी ब्रह्मकुमारी आश्रम, कथावाचक शिवानंद भाई जी, हिंदू सम्मेलन के अध्यक्ष अजय काबरा जी, कौशल किशोर जी, कमलेश जी, सर्वेश्वर जी, सच्चिदानंद जी सहित बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता एवं समाजसेवी मुकेश उपाध्याय ने किया।
https://ift.tt/P6AKh5c
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply