भदोही रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित पकरी रेलवे फाटक पर मंगलवार रात एक व्यक्ति की जनसाधारण एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा बीते रात लगभग 9 बजे हुआ, जब 55 वर्षीय व्यक्ति बंद फाटक को पैदल पार करने का प्रयास कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाटक बंद होने के बावजूद मृतक पटरियां पार कर रहा था। गेटमैन ने उसे कई बार रोकने और चेतावनी देने की कोशिश की, लेकिन उसने बात अनसुनी कर दी, जिसके परिणामस्वरूप वह ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान प्रेम कुमार गोंड उर्फ राजू (55 वर्ष) पुत्र शंकर लाल, निवासी रया, ईस्टर्न कंपनी के पास, के रूप में हुई। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम कुमार का पारिवारिक विवाद का मामला पिछले आठ वर्षों से भदोही न्यायालय में चल रहा था। उनकी पत्नी रिंकी देवी अपने दो बेटों सागर (23) और नितेश (15) के साथ वाराणसी में रहती हैं। पत्नी पक्ष के प्रभाव और पारिवारिक विवाद के कारण प्रेम कुमार बच्चों से बहुत कम मिल पाते थे। बताया जा रहा है कि मृतक ने हाल ही में भदोही बीड़ा के पास शंकर मंदिर के सामने एक दूसरा मकान भी खरीदा था। घटना की सूचना पर भदोही स्टेशन जीआरपी चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दुर्गेश कुमार और जुबेर अहमद की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई कृष्ण कुमार को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। इस अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
https://ift.tt/G45qYBs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply