भदोही जनपद शुक्रवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में रहा। सुबह विजिबिलिटी मात्र 10 मीटर दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोग घरों में दुबके रहे। सुबह 7:30 बजे तक गांव से लेकर शहर तक हर तरफ कोहरे की मोटी चादर छाई रही। ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया। वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। नव वर्ष पर जनपदवासियों को कोहरे से थोड़ी राहत मिली थी और हल्की धूप भी निकली थी। हालांकि, शुक्रवार को एक बार फिर आसमान में घना कोहरा छा गया। सर्द हवाओं ने ठंड में और इजाफा किया, जिससे ओस रिमझिम बारिश की तरह टपकती रही। लोग केवल जरूरी काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले और पूरे दिन अलाव के पास बैठकर गुजारा। सुबह 9:30 बजे तक भी विजिबिलिटी 15 से 20 मीटर ही रही। लगातार पड़ रहे कोहरे से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। किसान शंभू नाथ मिश्रा के अनुसार, घना कोहरा और ठंड सरसों तथा आलू की फसलों को नुकसान पहुंचा सकता है। नव वर्ष पर धूप निकलने से किसानों के चेहरों पर खुशी थी, लेकिन कोहरे की वापसी ने उनकी चिंताएं बढ़ा दी हैं।
https://ift.tt/AUhEe46
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply