भदोही में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। मंगलवार सुबह 8 बजे तक आसमान में घना कोहरा छाया रहा, जिससे सूर्य की किरणें धरती तक नहीं पहुंच सकीं। पिछले कुछ दिनों से ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार और सोमवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे ठंड और बढ़ गई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। घने कोहरे के कारण दृश्यता 8 मीटर से भी कम रही। कड़ाके की ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोग रजाई और कंबल में अपने घरों में दुबके रहे, जिससे सुबह देर से हुई। सड़कों पर आवाजाही कम दिखी और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। नगर पालिका परिषद ने नगर के विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। वार्ड सभासद अपनी निगरानी में गली-मोहल्लों, सड़कों और बाजारों में अलाव जलवा रहे हैं। कुछ समाजसेवी भी लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं।
https://ift.tt/Uvmf5Ww
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply