भदोही में ग्रामीण विकास, आजीविका संवर्धन और व्यावहारिक शोध के उद्देश्य से बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। जिलाधिकारी शैलेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी बालगोविंद शुक्ल, टीसीएस रिसर्च इनोवेशन की प्रधान वैज्ञानिक डॉ. जयश्री, डॉ. आनंद पांडेय, फार्फ़ निदेशक ऋषि राज मिश्र और जेवियर विश्वविद्यालय, ओडिशा के शोधार्थी उपस्थित रहे। डीएम ने जोर देते हुए कहा कि जनपद के विकास के लिए तकनीकी संस्थानों, शोध संस्थाओं और सरकारी विभागों के बीच समन्वय अत्यंत महत्वपूर्ण है। बैठक में जनपद के 15 चयनित पिछड़े गांवों में ग्रामीण सेवाओं के विस्तार,आजीविका समूहों के प्रशिक्षण, आर्थिक एवं व्यावहारिक सर्वेक्षण,बच्चों के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण तथा ग्रामीण शोध के विभिन्न आयामों पर विस्तृत चर्चा हुई। इन 15 चयनित गांवों में ग्रामीण सेवाओं के उन्नयन के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार की जाएगी। स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं के कौशल, प्रशिक्षण और आजीविका को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ग्रामीण परिवारों का आर्थिक एवं व्यावहारिक सर्वेक्षण भी किया जाएगा, जिससे योजनाओं का लक्ष्य आधारित क्रियान्वयन संभव हो सके। बच्चों के लिए जीवन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी तैयार किया जाएगा। ग्रामीण शोध को मजबूत करने के लिए टीसीएस, फार्फ़ और जेवियर विश्वविद्यालय संयुक्त रूप से फील्ड स्टडी करेंगे। फार्फ़ निदेशक ने बताया कि उनकी संस्था की टीम जल्द ही टीसीएस और जेवियर विश्वविद्यालय के शोधार्थियों के साथ मिलकर जनपद में विभिन्न ग्रामीण सेवाओं के क्रियान्वयन पर कार्य शुरू करेगी। बताया कि जेवियर विश्वविद्यालय के रिसर्च स्कॉलर 45 दिनों तक ज्ञानपुर ब्लॉक के भुड़की और भिदिउरा गांवों में रहकर ग्रामीण परिवेश, आजीविका, सामाजिक व्यवहार और स्थानीय जरूरतों पर विस्तृत शोध कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट का उपयोग आगामी योजनाओं में किया जाएगा। सीडीओ ने सभी विभागों को इस संयुक्त पहल में समन्वय स्थापित करने और आवश्यक दस्तावेज, डेटा व स्थानीय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। अंत में डीएम ने कहा कि यह पहल जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर सुधारने की दिशा में एक सार्थक कदम है, जिसका लाभ सीधे अंतिम पायदान तक पहुंचेगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ.संतोष चक, मुख्य कोषाधिकारी बृजेश सिंह और डीआईओ डॉ.पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/y5clV8b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply