भदोही में सीपीआई (एम) की उत्तर प्रदेश किसान सभा की जिला कमेटी ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले और वहां के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी को कथित तौर पर जबरन उठाने की घटना की कड़ी निंदा की है। विरोध में सोमवार को बरदहा गांव में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका गया। इस दौरान सीपीआई (एम) के जिला मंत्री भानसिंह मौर्य ने सभी शांतिप्रिय देशों और संयुक्त राष्ट्र संघ से अपील की कि वे अमेरिका द्वारा वेनेज़ुएला पर हमला तुरंत बंद करवाएं और वहां के राष्ट्रपति व उनकी पत्नी को तत्काल रिहा कराएं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी वेनेज़ुएला में विभिन्न स्थानों पर हो रहे अमेरिकी हमलों की कड़ी निंदा करती है। मौर्य ने मोदी सरकार की भी आलोचना की कि उसने अभी तक अमेरिकी कार्रवाई की निंदा नहीं की है। श्री मौर्य ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ हफ्तों से अमेरिका ने वेनेज़ुएला में शासन बदलने के उद्देश्य से अपनी थल सेना और नौसेना को इकट्ठा किया है। उन्होंने इसे दिसंबर 2025 के पहले सप्ताह में घोषित अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 का वास्तविक चेहरा बताया। मौर्य के अनुसार, पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी सेना का जमावड़ा और पूरे क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने का इरादा ट्रंप के ‘मोनरो डॉक्ट्रिन’ का परिणाम है। सीपीआई (एम) ने अमेरिका से वेनेज़ुएला पर हमले तुरंत समाप्त करने और कैरेबियन सागर से अपने सभी सैनिकों को वापस बुलाने की मांग की। पार्टी ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को आम जनता तक ले जाएगी और अमेरिका के कथित मानवाधिकारों व लोकतंत्र के ढोंग को बेनकाब करेगी। पुतला दहन कार्यक्रम में किसान सभा के जिलाध्यक्ष अमृतलाल मौर्य, जयप्रकाश सिंह, हरिशंकर मौर्य, मीना देवी और रामनारायण सहित कई सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचंद्र पटेल ने की, जबकि संचालन किसान सभा के जिला मंत्री ज्ञानप्रकाश प्रजापति ने किया।
https://ift.tt/7RXqU9C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply