भदोही में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अभोली की एक बैठक रविवार को सदलुवीर बाजार में संपन्न हुई। इस बैठक में 14 दिसंबर को होने वाले ‘दिल्ली चलो’ अभियान और मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया गया। मुख्य अतिथि कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय ने मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान में सामने आ रही अनियमितताओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर पात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। जबकि नए पात्र मतदाताओं के नाम नहीं जोड़े जा रहे हैं। पांडेय ने संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जनता की सहायता करें और SIR प्रक्रिया को सही ढंग से संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभाएं। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी और पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र दुबे राजन ने 14 दिसंबर के ‘दिल्ली चलो’ कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भदोही से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम संविधान, लोकतंत्र और जन-अधिकारों की रक्षा के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, जिसमें भदोही कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ हिस्सा लेगी। उन्होंने आगे बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत हर बूथ पर सक्रिय टीमें तैयार की जा रही हैं। जिससे आने वाले समय में कांग्रेस भदोही में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर बिंद ने की। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ बिंद, दिलीप मिश्र, राजेश्वर दुबे, सुबुक्तगीन अंसारी, सुरेश गौतम, शमशीर अहमद, शक्ति मिश्र, राजेश पाल, नितिन सिंह, राजू पांडेय, हृदय लाल दुबे, राजमणि गौतम, दीपक मिश्र, गिरजाशंकर बिंद, हरिश्चंद्र बिंद, लक्ष्मी नारायण बिंद, रेखा बिंद, सीता देवी, प्रियंका, मीरा देवी, मुनरा देवी, मनिंदर बिंद और मकाई लाल सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।
https://ift.tt/vPV4I7u
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply