DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भदोही में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा:जनजीवन प्रभावित, सड़कों पर सन्नाटा, लोग घरों में दुबके

कालीन नगरी भदोही में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बुधवार सुबह तक आसमान में धुंध छाई रही, जिससे दृश्यता 20 मीटर से भी कम हो गई। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की आवाजाही धीमी पड़ गई। दिन में भी गाड़ियों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा, जिससे यातायात की गति प्रभावित हुई। बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन से यात्रा करने वाले यात्रियों को देरी और ठंड दोनों का सामना करना पड़ा। बाजारों में सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल नहीं दिखी और लोग केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकले। दुकानदार और स्थानीय निवासी ठंड से बचाव के लिए अपनी दुकानों के बाहर और गली-मोहल्लों में आग जलाते नजर आए। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में जनपद में सर्दी और कोहरे का प्रकोप और बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पूरे सप्ताह तापमान में गिरावट की संभावना है और मौसम फिलहाल ऐसा ही बना रहेगा। जिला प्रशासन ने ठंड से बचाव के लिए कुल 167 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। इनमें ज्ञानपुर सदर में 8, भदोही में 21, औराई में 12 और नगर निकायों में 126 स्थल शामिल हैं, जहां अलाव जलाए जा रहे हैं। जनपद में कुल 7 स्थलों पर रैन बसेरे का संचालन किया जा रहा है, जिनकी कुल क्षमता 128 लोगों के रुकने की है। इन रैन बसेरों में रजाई, कंबल, गद्दा, मैटी, पेयजल, शौचालय और विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था है। नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा रेलवे स्टेशन पर 20, नगर पालिका परिषद गोपीगंज द्वारा 12, नगर पंचायत नई बाजार द्वारा 8, नगर पंचायत ज्ञानपुर द्वारा 50, नगर पंचायत सुरियावां द्वारा 18, नगर पंचायत घोसिया द्वारा 10 एवं नगर पंचायत खमरिया द्वारा 10 व्यक्तियों की क्षमता वाले अस्थाई रैन बसेरे बनवाए गए हैं।


https://ift.tt/DVl83Ou

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *