भदोही में प्रसव के बाद एक महिला की मौत के मामले में निजी हॉस्पिटल के सामने परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है। मृतका की पहचान हरियाव निवासी रीता देवी (28 वर्ष) पत्नी राजेश प्रजापति के रूप में हुई है। उन्हें शनिवार रात करीब 9 बजे प्रसव पीड़ा के बाद एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक, रात करीब 10 बजे ऑपरेशन के बाद रीता ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। हालांकि, ऑपरेशन के बाद रीता की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। परिवार का आरोप है कि रात करीब 1:30 बजे उनसे ब्लड की व्यवस्था करने को कहा गया। पति राजेश लगभग 2 बजे ब्लड लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बिना किसी रिपोर्ट या कागजी प्रक्रिया के रीता को रेफर कर दिया गया था। राजेश ने बताया कि गंभीर हालत में रीता को वाराणसी के हेरिटेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस खबर के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे और रजपुरा चौकी प्रभारी अवध ओझा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, सुबह 8:30 बजे शिकायत दर्ज की गई है। मृतका के पति द्वारा दी गई तहरीर में अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, अस्पताल के बाहर करीब 100 लोग, जिनमें महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, इकट्ठा होकर न्याय की मांग कर रहे हैं। स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात है। परिजन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं।
https://ift.tt/AC3FvEm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply