भदोही में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (आरएए) कार्यक्रम के तहत सोमवार को ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता नगर संसाधन केंद्र भदोही (यूआरसी) में बीईओ चंद्रशेखर आजाद की देखरेख में संपन्न हुई। इस एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के विज्ञान विषय के चयनित तीन-तीन छात्रों ने हिस्सा लिया। इसमें बहुविकल्पीय, लघु उत्तरीय और मौखिक प्रश्न पूछे गए। प्रतियोगिता में सीएस हरियांव के शनि प्रजापति और सीएस कुकरोठी की प्रगति मौर्य ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर सीएस हरियांव के प्रिंस गौतम, सीएस रैमलपुर की गुनगुन मौर्या, सीएस कुकरौठी की गुड्डी पटेल और सीएस भिखारीपुर की गरिमा पटेल संयुक्त रूप से रहे। बीईओ चंद्रशेखर आजाद ने इन सभी विजेता छात्रों को ट्रॉफी, मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया। बीईओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित इन उत्कृष्ट छात्रों को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त, विभाग की ओर से 14 दिसंबर को शिक्षकों की निगरानी में इन्हें सारनाथ के शैक्षिक भ्रमण पर भी ले जाया जाएगा। इस क्विज प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एआरपी सुरेश कुमार मौर्य, अखलाक अहमद, विनोद सिंह, मुकुल सिंह, मुकेश सिंह, शाहीन बानो, डाली सिंह और इमरान हसन सहित कई अन्य लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे और सहयोग किया।
https://ift.tt/a3xoSD4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply