भदोही के मोढ़ तिरमुहानी में एक सेना कर्मी के घर हुई लाखों की चोरी के 22 दिन बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है। यह घटना मोढ़ पुलिस चौकी से कुछ ही मीटर की दूरी पर हुई थी। सेना कर्मी ने पुलिस पर कार्रवाई न करने और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है, जिससे स्थानीय लोगों में भी रोष है। पीड़िता प्रीतिका तिवारी के पति विशाल तिवारी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और वर्तमान में कश्मीर में तैनात हैं। प्रीतिका अपने ससुर रामप्यारे तिवारी के कैंसर के इलाज के लिए पिछले कई महीनों से मुंबई में रह रही थीं, जिसके कारण घर खाली था। 30 अक्टूबर को पड़ोसियों ने घर के ताले टूटे हुए देखकर विशाल तिवारी को सूचित किया। सूचना मिलने पर प्रीतिका तिवारी अपने मायके से ससुराल पहुंचीं, जहां उन्हें चोरी की पूरी जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल मोढ़ चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब घर खोला गया, तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए मिले। बक्से, अटैची और अलमारियां खुली थीं, और सामान आंगन में बिखरा पड़ा था। चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण, नकदी, महंगी साड़ियां, कपड़े और पीतल के बर्तन चुरा लिए। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि चोरी दीपावली के आसपास हुई होगी। पुलिस ने इस मामले में 31 अक्टूबर को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। हालांकि, 22 दिन बीत जाने के बाद भी कोई खुलासा न होने से सेना कर्मी विशाल तिवारी ने नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया, “22 दिन बीत गए, लेकिन पुलिस अब तक चोर नहीं पकड़ पाई। कोतवाली या चौकी से मुझे एक भी फोन नहीं आया। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।” उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने पिता के इलाज के लिए मुंबई में ही हैं। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी सच्चिदानंद पांडे ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल जारी है और पुलिस जल्द ही आवश्यक कार्रवाई करेगी।
https://ift.tt/Hjlr47F
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply