भदोही के औराई स्थित खेतलपुर ग्रामसभा में 12 दिसंबर को ट्रैक्टर से दबकर सुजीत कुमार पटेल की मृत्यु हो गई थी। इस मामले में सोमवार को कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम औराई से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडेय और जिला कांग्रेस अध्यक्ष वसीम अंसारी सहित प्रतिनिधिमंडल ने मृतक सुजीत कुमार पटेल के आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात की। भदोही ब्लॉक अध्यक्ष शिवपूजन मिश्रा ने कहा कि यह एक दुखद घटना है और पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ दुबे और जिला महासचिव अवधेश कुमार पाठक ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं लापरवाही और अव्यवस्था के कारण हो रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पीड़ित परिवार को जल्द न्याय और सहायता नहीं मिली, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। उन्होंने यह भी मांग की कि पीड़ित परिवार को शासन की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तुरंत दिया जाए। व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय जायसवाल और मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल ने दोहराया कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर रामविलास पटेल, विशाल गौतम, शक्ति मिश्र, संतोष धोबी और विमलेश पाल सहित कई अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
https://ift.tt/XUZGnlI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply