ज्ञानपुर के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (केएनपीजी) में चित्रकला परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेंद्र त्रिपाठी ने एक पेंटिंग उतारकर प्रदर्शनी का औपचारिक समापन किया। डॉ. त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि कलाकृतियां राष्ट्रीयता, एकता, मानवीयता, आध्यात्मिकता और सामाजिक जीवन जैसे महत्वपूर्ण संदेश देने का कार्य कर रही थीं। उन्होंने कला के माध्यम से समाज में सकारात्मकता फैलाने पर जोर दिया। प्रदर्शनी की विशिष्ट अतिथि राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अंशुबाला ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रंगों और रेखाओं के संयोजन से उत्पन्न ध्वनि अंतर्मन को आनंदित करने में सफल रही। चित्रकला विभाग के प्रोफेसर रोशन प्रसाद ने प्रदर्शनी की अध्यक्षता की। उन्होंने टिप्पणी की कि यांत्रिकता के इस युग में कलाकारों ने कैनवास पर जिस संवेदनशीलता और भावनाओं को उकेरा है, वह अलौकिक है। इस कला प्रदर्शनी में एक ओर जहां नदियों और पहाड़ों के मनोरम दृश्य प्रदर्शित किए गए, वहीं भगवान वेंकटेश्वर, बुद्ध और शिव के सुंदर रूपों को भी कलाकृतियों में दर्शाया गया। समापन समारोह में डॉ. आनंद कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. आशुतोष और डॉ. विष्णु कांत त्रिपाठी सहित कई अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे। प्रोफेसर रोशन प्रसाद ने सभी कलाकारों और अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/JM71BdD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply