काशी-विंध्य-प्रयाग के महासंगम स्थल महातीर्थ बाबा सेमराधनाथ धाम में शनिवार, 3 जनवरी को 31वें माघ मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बाबा सेमराधनाथ धाम में मत्था टेककर गंगा तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का पूजन किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में धर्म ध्वजारोहण कर माघ मेले की औपचारिक शुरुआत की। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि गंगा तट पर 31 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रहा कल्पवास माघ मेला जनपद की धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि इस परंपरा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ाना प्रशासन की प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने मेले में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाए गए अस्थाई मार्गों और अन्य व्यवस्थाओं को अधिक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने गुरु महंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और मेले से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। डीएम शैलेश कुमार ने बताया कि 14 जनवरी से प्रारंभ होने वाले कल्पवास माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा अस्थायी मार्ग निर्माण के लिए लोहे की चादरें (चकर्ड प्लेट) बिछाई गई हैं। विद्युत विभाग द्वारा पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, जिला पंचायत द्वारा टेंट, शौचालय और बैरिकेडिंग, वन विभाग द्वारा अलाव के लिए लकड़ी तथा पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा शांति एवं कानून-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संतोष चक सहित जिले के आला अधिकारी, महंत करुणाशंकर दास, ग्राम प्रधान सेमराध और माघ मेला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/5KfpRzq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply