सेंट मैरी स्कूल नई बाजार में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि SP अभिमन्यु मांगलिक ने किया। विद्यालय के प्राचार्य ने बुके और बैच लगाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट, ड्रिल प्रदर्शन, योगा सत्र और ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में हिस्सा लिया। इनमें 100 मीटर दौड़, लंबी कूद और रिले रेस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। लेज़ियम, डम्बल्स और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। विभिन्न आयु वर्गों में आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि SP अभिमन्यु मांगलिक ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को खेलकूद के माध्यम से अनुशासन, टीमवर्क और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खेल जीवन में व्यक्तित्व विकास, फिटनेस और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि खेल में अच्छा प्रदर्शन करके जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है और करियर बनाकर देश का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे या खराब अंक किसी विद्यार्थी के भविष्य को निर्धारित नहीं करते, बल्कि खेल से मिलने वाला विकास कक्षा के भीतर संभव नहीं है। अभिमन्यु मांगलिक ने छात्रों को बताया कि खेल टीमवर्क सिखाता है। उन्होंने कहा कि हार मिलने पर उससे सीख लेकर कमियों को सुधारा जा सकता है और पुनः जीत हासिल की जा सकती है। उन्होंने अपने जीवन के अनुभवों को साझा कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया और स्कूल प्रबंधन की सराहना की, यह कहते हुए कि ऐसे आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण हैं। इस वार्षिक खेल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभिमन्यु मांगलिक, दीपक मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार, स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थियों के परिजन और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
https://ift.tt/8TpXZsC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply