नव वर्ष के अवसर पर जिले भर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने सुबह स्नान कर सीतामढ़ी स्थित माता वैदेही मंदिर और सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। इस दौरान उन्होंने विश्व कल्याण और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। सीतामढ़ी में श्रद्धालुओं ने माता वैदेही का पूजन कर विश्व कल्याण और अपने परिवार के कुशल मंगल की प्रार्थना की। इसी तरह, जिले के मुख्यालय स्थित सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में भी लोगों ने सुबह-सुबह जलाभिषेक कर नव वर्ष के सकुशल बीतने की कामना की। जिले के अन्य मंदिरों जैसे बाबा तिलेश्वर नाथ, सेमराध नाथ, गोपीगंज स्थित बाबा बड़े शिव और मां दुर्गा मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। पिछले तीन सप्ताह से जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप था, लेकिन नव वर्ष पर लोगों को कोहरे से राहत मिली और हल्की धूप खिली। इस सुहावने मौसम में लोगों ने मंदिरों में मत्था टेककर नव वर्ष का स्वागत किया। सीतामढ़ी पर्यटन स्थल पर न केवल जिले के लोग पहुंचे, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों से भी श्रद्धालु आकर माता सीता का पूजन-अर्चन किया और पर्यटन स्थल पर काफी समय बिताया।
https://ift.tt/DmCVkeq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply