भदोही के रामरायपुर स्थित पार्वती अस्पताल में एक प्रसूता की संदिग्ध मौत के बाद सोमवार दोपहर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल के सामने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम भदोही अरुण गिरी, सीओ अशोक मिश्रा और थाना प्रभारी सच्चिदानंद पांडे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराई और यातायात बहाल करवाया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए महिला पुलिस सहित पर्याप्त बल तैनात किया गया है। मृतक प्रसूता की पहचान 32 वर्षीय रीत प्रजापति के रूप में हुई है। उनकी सास ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने जबरन ऑपरेशन करने का दबाव बनाया, जबकि अस्पताल में खून की व्यवस्था उपलब्ध नहीं थी। सास के अनुसार, बिना उचित तैयारी और संसाधनों के ऑपरेशन किया गया, जिसके दौरान रीत की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों का आरोप है कि जब रीत की हालत बेहद नाजुक हो गई, तब अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें रेफर कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और रीत की मौत हो गई। मृतका अपने पीछे पति राजेश प्रजापति और पांच वर्षीय बेटे हिमांशु को छोड़ गई हैं। मृतका के पति राजेश प्रजापति और अन्य परिजनों ने अस्पताल की लापरवाही के कारण यह घटना होने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने भी अस्पताल प्रशासन पर बिना उचित सुविधाओं के ऑपरेशन करने की गंभीर शिकायत की है। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही है और उनसे पूछताछ की जाएगी। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अस्पताल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। एसडीएम और सीओ ने परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सीय लापरवाही के इस गंभीर आरोप से इलाके में तनाव का माहौल है।
https://ift.tt/IxBPCsR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply