काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर (भदोही) में स्नातक पंचम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो गईं। महाविद्यालय प्रशासन ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए थे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व अध्यापकों द्वारा छात्राओं की गहन तलाशी ली गई। प्राचार्य और विद्यालय प्रशासन नकल रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहा, जिससे परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुईं। प्रातःकालीन पाली में स्नातक पंचम सेमेस्टर के संस्कृत विषय की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें कुल 40 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और सभी 40 उपस्थित रहे। सायंकालीन पाली में स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं हुईं। वाणिज्य विषय में कुल 208 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 203 उपस्थित रहे। इसी पाली में जंतु विज्ञान विषय में 325 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 321 ने परीक्षा दी। गणित विषय में कुल 103 परीक्षार्थी पंजीकृत थे और सभी 103 उपस्थित रहे। दर्शनशास्त्र विषय में 89 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 86 ने परीक्षा में भाग लिया।
https://ift.tt/vdfHnl7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply