DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भदोही के एनपीजी मैदान में सकल हिंदू समाज का सम्मेलन:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने पर हुआ आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सकल हिंदू समाज के तत्वावधान में काशी नरेश राजकीय महाविद्यालय ज्ञानपुर के रामलीला मैदान में हिंदू सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि द्वादश ज्योतिर्लिंग संगम क्षेत्र, श्री राम जानकी मंदिर ट्रस्ट सुंदरबन कटेबना भदोही की पीठाधीश्वर माता राजलक्ष्मी मंदा जी थीं। विशिष्ट अतिथियों में चेयरमैन ज्ञानपुर घनश्याम दास गुप्ता और समाजसेवी चंदूलाल चंद्राकर शामिल रहे। प्रांत सह सेवा प्रमुख काशी प्रांत पवन जी प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित थे। अतिथियों ने भारत माता और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राथमिक विद्यालय घराव और ज्ञानपुर देहात के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बच्चों द्वारा पंच संकल्प के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण पर एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। मुख्य अतिथि माता राजलक्ष्मी मंदा ने अपने संबोधन में कहा कि अध्यात्म से जुड़ा व्यक्ति का जीवन सदैव सार्थक और खुशहाल रहता है। उन्होंने अध्यात्म से जुड़े विभिन्न कार्यों की वैज्ञानिक तरीके से व्याख्या की। उन्होंने बताया कि मंदिर में विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से लेकर घंटा बजाने, चंदन टीका लगाने, पूजन-हवन करने और प्रसाद ग्रहण करने तक में विभिन्न लाभ जुड़े हुए हैं। प्रमुख वक्ता पवन जी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना सन 1925 में डॉ. हेडगेवार जी द्वारा नागपुर में की गई थी, जिसके 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस उपलक्ष्य में पूरे देश में जगह-जगह हिंदू सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को संरक्षित करने, सकल हिंदू समाज को संगठित करने, हिंदू समाज में समरसता का भाव बढ़ाने और आपस में प्रेम, सद्भाव तथा सुख-दुख में सहभागी बनने पर जोर दिया। चंदूलाल चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जाति, वर्ग और क्षेत्र से ऊपर उठकर एकजुट होने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि यदि हिंदू समाज बंटेगा तो निश्चित रूप से कटेगा, इसलिए सबको संगठित रहने की जरूरत है। सम्मेलन की अध्यक्षता जिला आबकारी अधिकारी अरुण कुमार शुक्ला ने की, जबकि संचालन शिक्षक बीएल पाल ने किया।


https://ift.tt/rnyF3w2

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *