मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय हॉकी प्रतियोगिता (अंडर-14 बालक वर्ग) में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले भदोही निवासी आदित्य पाल का गुरुवार को गृह जनपद में आगमन हुआ। ग्राम सभा मूंसीलाटपुर के निवासी आदित्य पाल पुत्र रविंद्र पाल का भदोही पहुंचने पर स्वागत किया गया। आदित्य पाल काशी-गोरखपुर एक्सप्रेस से भदोही रेलवे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर उपस्थित ग्राम सभा और जनपद के खेल प्रेमियों ने उन्हें फूलमाला पहनाई, मिठाई खिलाई और अंगवस्त्र व पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद भदोही स्टेशन से ग्राम सभा मूंसीलाटपुर तक एक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी शामिल हुए। आदित्य पाल की इस उपलब्धि पर भदोही हॉकी संघ के सचिव राजकमल यादव, हॉकी कोच मुन्नवर हुसैन और जिला खो-खो संघ के सचिव शिवम राय ने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले के एक छोटे से गांव के निवासी आदित्य पाल ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर जनपद का नाम रोशन किया है। स्वागत और शोभायात्रा में सुरेंद्र पाल, रंजीत पाल, सितारा देवी, अखिलेश यादव, नीरज गौंड, शशिकांत पाल, राजेश यादव, इंद्रेश राय, मुकेश राय, रूपेश राय, हर्ष राय, आकाश पाल, अनूप पाल, अभिषेक पाल, प्रभावती पाल, सुनीता पाल, प्रियंका पाल सहित कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
https://ift.tt/0qtGRdH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply