DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भतीजी को कबाब रोल खिलाकर हैवानियत करने जंगल ले गया:लखनऊ में शराब पीकर बेसुध हुआ मौसा तो दरिंदगी से बची बच्ची, गिरफ्तार

लखनऊ में 6 साल की बच्ची हैवानियत का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। रिश्ते का मौसा उसे कबाब रोल खिलाने के बाद घुमाने के बहाने जंगल में ले गया। गनीमत रही कि इस दौरान आरोपी अधिक शराब पीने से बेसुध होकर सो गया। इससे बच्ची बच गई। एक राहगीर ने बच्ची को देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सौंपा। बच्ची ने पुलिस को बताया- पहले मौसा ने कबाब रोल खिलाया, फिर घुमाने के बहाने जंगल में ले गए। वहां पर गंदी बात करने लगे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। घटना गुडंबा थाना क्षेत्र की है। आरोपी बच्ची को 7 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे लेकर गया था। बच्ची 8 दिसंबर तड़के 3.30 बजे बरामद हुई। आरोपी की पहचान बच्ची के पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के मौसा रमेश (32) के रूप में हुई है। अब पढ़िए पूरी घटना… गुडंबा थाना क्षेत्र में एक दंपती 6 साल की बच्ची के साथ रहता है। बच्ची एलकेजी में पढ़ती है। उसके पिता मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। 7 दिसंबर रविवार की शाम को बच्ची अचानक घर से लापता हो गई। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची नहीं मिली। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे। पिता ने बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने आसपास के इलाके में छानबीन की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बच्ची नहीं मिली। रात में जंगल से आवाज आने पर पहुंचा राहगीर
8 दिसंबर सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे एक व्यक्ति कुकरैल जंगल के पास से गुजर रहा था। उसे जंगल से किसी बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह आवाज की दिशा में पहुंचा तो 6 साल की बच्ची रोती मिली। उसके पास में एक युवक जमीन पर ही सो रहा था। पास में ई-रिक्शा खड़ा था। राहगीर ने बच्ची से उसका और युवक के बारे में पूछा, लेकिन वह ज्यादा कुछ बता नहीं पाई। इस पर राहगीर बच्ची को स्थानीय पुलिस चौकी ले गया। पुलिस ने बच्ची को देखकर उसे पहचान लिया और राहगीर को बताया कि इसकी 7 दिसंबर की शाम को गुमशुदगी दर्ज हुई थी। आरोपी गिरफ्तार, जुर्म कबूला पुलिस ने परिजनों को बुलाकर बच्ची को उन्हें सौंपा। बच्ची ने परिजनों और पुलिस को बताया- पड़ोस में रहने वाले मौसा रमेश शाम को कबाब रोल खिलाने और ई-रिक्शा से घुमाने के लिए ले गए। रास्ते में कबाब रोल खिलाया। उसके बाद खुद शराब पी। शराब पीने के बाद ई-रिक्शा पर बैठाकर कुकरैल जंगल ले गए। वहां पर गंदी-गंदी हरकत शुरू कर दी। इस बीच अचानक वह सो गए। बच्ची से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी रमेश को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने पुलिस को बताया- गलत काम करने के लिए बच्ची को जंगल ले गया था। शराब अधिक पीने की वजह से नशे में सो गया था। आरोपी 2 साल से पड़ोस में रह रहा था
आरोपी रमेश शादीशुदा है। वह करीब 2 साल से बच्ची के घर के बगल में रहता है। वह बच्ची का रिश्ते का मौसा है। इस वजह से उसका बच्ची के घर आना-जाना था। बच्ची भी खेलते-खेलते उसके पास चली जाती थी। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभतेश श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। बच्ची अपने घर से करीब 1 किलोमीटर दूर मिली। परिजनों ने कहा- बच्ची ने काफी हिम्मत दिखाई। रातभर अकेले जंगल में बैठी रही। डरकर अगर इधर-उधर भटकती तो उसका मिलना मुश्किल हो जाता। जंगल में कोई जानवर भी उसे अपना शिकार बना सकता था। —————– यह खबर भी पढ़िए… बेटियों ने हाथ-पैर पकड़े, लिव-इन पार्टनर ने गला काटा:लखनऊ में इंजीनियर की सोते वक्त हत्या की, छटपटाया तो दबोचकर बैठीं लखनऊ में लिव-इन में रहने वाले इंजीनियर सूर्य प्रताप सिंह की हत्यारोपी गर्लफ्रेंड रत्ना और उसकी दोनों बेटियों से पूछताछ में कई सनसनीखेज फैक्ट सामने आए हैं। 20 घंटे हुई अलग-अलग पूछताछ में तीनों ने मिलकर हत्या करने की बात कबूल की है। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/n2bVtW7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *