देवरिया शहर के भटवलिया स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में रविवार 7 दिसंबर को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपकेंद्र से निकलने वाले 11 केवी कचहरी फीडर पर नए फीडर का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसके चलते यह शटडाउन लिया जा रहा है। इस बिजली कटौती से करीब दो लाख उपभोक्ताओं के प्रभावित होने की संभावना है। विद्युत विभाग के अनुसार, निर्धारित तिथि पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कचहरी फीडर की आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां पहले ही पूरी कर लें। विद्युत वितरण खंड देवरिया के अधिशासी अभियंता चंद्रमा प्रसाद ने बताया कि कचहरी फीडर पर उपभोक्ताओं की संख्या बहुत अधिक है, जिससे फीडर पर लगातार ओवरलोड की स्थिति बनी रहती है। उपभोक्ताओं को बेहतर और स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नया फीडर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “लोड कम करने और उपभोक्ताओं को सुचारु विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए नया फीडर निर्माण किया जा रहा है। इसी कारण कुछ घंटों के लिए शटडाउन आवश्यक है।”विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और आश्वासन दिया है कि निर्माण कार्य पूरा होते ही आपूर्ति पूर्ववत कर दी जाएगी। इससे भविष्य में विद्युत व्यवस्था और अधिक बेहतर हो जाएगी।
https://ift.tt/E4CR2Ab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply