कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक फॉरच्यूनर में लोगों ने बाइक फंसी देखी। तेज रफ्तार लग्जरी कार में बाइक घिसटने से चिंगारी निकल रही थी। 700 मीटर पहले फॉरच्यूनर सवार ने यूपी कालेज के एक छात्र की बाइक में टक्कर मारी थी। पीछे दौड़ रहे यूपी कालेज के छात्रों को देखकर राहगीर भी इकट्ठा हुए और फॉरच्यूनर पर पथराव कर दिया। किसी तरह कैंट पुलिस ने फॉरच्यूनर चालक को बचाया। चालक की पहचान चंदौली के धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक के बेटे सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई। इस दौरान अर्दली बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा। अचानक सड़क से निकली चिंगारी तो भागने लगे लोग शाम चार बजे यूपी कालेज गेट पर चौबेपुर छितौनी के आशुतोष रघुवंशी की बाइक हीरो स्ट्रीम को फॉरच्यूनर ने इन्फिनिटी हॉस्पिटल के पास टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक फॉरच्यूनर में फंसी और फॉरच्यूनर सवार उसे लेकर अर्दली बाजार की तरफ भागा। बाइक से चिंगारी निकलने लगी। इधर बाइक सवार के साथी यूपी कालेज के छात्र कार के पीछे दौड़े और इधर राहगीर। फॉरच्यूनर 700 मीटर जाकर रुकी तब तक पथराव से उसके पीछे के शीशे टूट चुके थे। लोगों ने कार चालक को उतारकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने किसी तरह उसे बचाया और दोनों पक्षों को थाने ले आयी। साथ ही कार और बाइक को हटवाकर लगे हुए जाम को समाप्त करवाया। इस दौरान सड़क पर खुद को बचाने के लिए भगदड़ जैसा माहौल रहा। दो घंटे चली बातचीत के बाद हो गया समझौता कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया – दोनों पक्षों को अर्दली बाजार से कैंट थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कार संख्या UP65FR 1559 चला रहा युवक चंदौली के धानापुर के ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह खलनायक का बेटा सिद्धार्थ सिंह है। फॉरच्यूनर कार उसकी मां मीरा सिंह के नाम पर आरटीओ में रजिस्टर्ड है। यहां पीड़ित आशुतोष और कार चला रहे सिद्धार्थ के परिजन के बीच दो घंटे तक बातचीत के बाद दोनों पक्ष समझौते को राजी हो गए और बिना कोई शिकायत के वापस चले गए। दोनों गाड़ियां पुलिस ने जब्त कर ली है।
https://ift.tt/dyFuU2I
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply