पीलीभीत जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रसादपुर गांव में सोमवार को एक सड़क हादसा हुआ। इस घटना में ब्लॉक प्रमुख से संबंधित एक स्कॉर्पियो की टक्कर से एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। रम्पुरा फकीरे गांव निवासी श्री कृष्ण अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। प्रसादपुर गौशाला के पास पहुंचते ही उनकी स्कूटी को ‘ब्लॉक प्रमुख’ लिखी स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि श्री कृष्ण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनकी स्कूटी दूर जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार घटनास्थल के पास पॉपुलर के पत्तों में आग लगाई गई थी, जिससे सड़क पर धुआं था। ग्रामीणों का मानना है कि यह हादसा धुएं के कारण हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष पवन पांडे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जानकारी मिली है और जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार जिस स्कॉर्पियो से यह हादसा हुआ है, वह पूरनपुर की ब्लॉक प्रमुख मानसी सिंह के परिवार के किसी सदस्य से संबंधित बताई जा रही है। मौके पर आए दो वीडियो में भी गाड़ी पर ‘ब्लॉक प्रमुख’ लिखा होना स्पष्ट दिख रहा है। स्थानीय लोगों ने इस गंभीर हादसे की निष्पक्ष जांच और दोषी ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मृतक के परिवार में शोक व्याप्त है। ब्लॉक प्रमुख के पति अपूर्व सिंह ने बताया कि ड्राइवर से एक्सीडेंट हुआ है, घटना दुखद है और परिवार के लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
https://ift.tt/RtSds2m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply