भास्कर न्यूज | बलरामपुर बलरामपुर ऑफिसर्स क्लब के परिसर में सर्व ब्राह्मण समाज जिला-बलरामपुर की बैठक का आयोजन किया गया। समाज को संगठित कर सामाजिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास पर विचार-विमर्श करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा, जिसमें समाज से बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर रायपुर के पूर्व विधायक व मध्यप्रदेश शासन के वित्त आयोग के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी और डीएफओ आलोक बाजपेई विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद अतिथियों ने ब्राह्मण समाज जिला-बलरामपुर की टेलीफोन डायरेक्टरी का विमोचन किया। इस डायरेक्टरी के माध्यम से समाज के लोगों को आपसी संपर्क व सहयोग में सुविधा मिलेगी। सभा को संबोधित करते हुए डीएफओ आलोक कुमार बाजपेई ने विकसित भारत के निर्माण के लिए सभी समाजों को संगठित होकर आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जैसे देश का विकास जनभागीदारी से संभव है, उसी तरह समाज का विकास भी तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता हो। उन्होंने समाज में व्याप्त बेटी-रोटी की समस्या को गंभीर बताते हुए कहा कि सबसे पहले इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने की जरूरत है। बाजपेई ने शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि समाज के विकास की नींव शिक्षा है। उन्होंने समाज के सक्षम लोगों से अपील की कि वे ऐसे मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग दें जो क्षमता रखने के बावजूद तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। उन्होंने कहा, समाज की एकजुटता ही उसकी सबसे बड़ी शक्ति है। इस दौरान सभी ने आपसी संवाद और सहयोग से समाज की कमियों और बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया। एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति छोटा या बड़ा नहीं होता, सभी समान होते हैं। समाज का विकास तभी संभव है, जब समाज में समानता, आपसी सम्मान और सहयोग की भावना होगी। उन्होंने आगे कहा कि समाज में यदि किसी को किसी से शिकवा या शिकायत है, तो उसे आपसी संवाद के माध्यम से सुलझाना चाहिए। सभी को एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने ठंड और खराब सड़कों के बावजूद बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि ब्राह्मण समाज अब एक सशक्त और जागरूक समाज बन चुका है। ब्राह्मणों को पूरे विश्व में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है, इसलिए अपने संस्कार, परंपराएं, सम्मान और धर्म की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है।
https://ift.tt/0UlxvYs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply