इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर अपने पूर्व प्रेमी और यूपी से सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हमला बोला है। डॉ. रोहिणी ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखर दलित और ब्राह्मण बेटियों के सम्मान पर भड़काऊ बातें कर समाज को गुमराह कर रहे हैं। रोहिणी ने कहा कि मेरे साथ सार्वजनिक अपमान हुआ और अब भी सांसद जिम्मेदारी से बच रहे हैं। यह प्रतिक्रिया दतिया में 5 दिसंबर को सांसद द्वारा दिए गए बयान के बाद सामने आई है। मेरा सार्वजनिक चीरहरण कराया गया
डॉ. रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं वाल्मीकियों की बेटी हूं। मेरे सम्मान के साथ खेलकर छोड़ने वाला जाटवों का नेता है। जब तुम दलित बेटियों का सम्मान नहीं कर सकते, तो ब्राह्मणों की बेटियों से शादी करके उनका क्या सम्मान करोगे। मेरा सार्वजनिक चीरहरण कराया गया, खूब अपमान किया और करने वाले कौन हैं- आप सब जानते हो। उन्होंने आगे लिखा- “पहले जाटव-वाल्मीकि समाज में शादी करके रोटी-बेटी का व्यवहार कर लो, फिर ब्राह्मण बेटियों से शादी की बातें करना। घर में सुधार नहीं कर सकते और मंच से भड़काऊ भाषण देते हैं। फर्जी अंबेडकरवादी। सांसद के दतिया वाले बयान के बाद बढ़ा विवाद
यह विवाद 5 दिसंबर को दतिया के इंदरगढ़ में हुई सभा के बाद बढ़ा। सांसद चंद्रशेखर ने अपने भाषण में कहा था- कितने संतोष वर्मा को दबाओगे? हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा। IAS संतोष वर्मा ने तो बस रोटी-बेटी का संबंध बनाने की बात कही है, जो जातिवाद को तोड़ने का एक उपाय है। चंद्रशेखर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आई और डॉ. रोहिणी ने भी इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जताई। एडवोकेट अनिल मिश्रा ने भी जताई आपत्ति
एडवोकेट अनिल मिश्रा ने लिखा- अगर संतोष वर्मा जैसे मामलों पर समय रहते कार्रवाई होती, तो आज कुछ लोग मंच पर खड़े होकर समाज के सम्मान को चुनौती देने की औकात भी नहीं रखते। व्यवस्था की नरमी ने इन्हें बेलगाम बना दिया है। 3 महीने पहले सुसाइड की धमकी दे चुकी रोहिणी
करीब तीन महीने पहले डॉ. रोहिणी ने X पर लगातार तीन पोस्ट करते हुए सुसाइड की धमकी भी दी थी। एक पोस्ट में उन्होंने चंद्रशेखर, उनकी पत्नी और बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है। आज तेरे नाम पर जहर खाऊंगी। तूने मुझे खत्म कर दिया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और पीएमओ को टैग करते हुए यह भी लिखा- मेरी लाश भारत वापस मत लाना। किसी ने मेरी नहीं सुनी। सब अपराधी का साथ देते रहे। ये खबर भी पढ़ें… डॉ. रोहिणी ने चंद्रशेखर के साथ का ऑडियो वायरल किया
डॉ. रोहिणी घावरी ने सांसद चंद्रशेखर आजाद पर मायावती और कांशीराम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए एक ऑडियो वायरल किया है। उन्होंने फेसबुक लाइव में कहा कि चंद्रशेखर ने दलित आंदोलन का मजाक बनाया और उनके समर्थक उन्हें बदनाम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/z8g3e5f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply