यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बलिया में पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को बाबरी मस्जिद की तरह जड़ से मिटा दिया जाएगा। पाठक ने ये बातें वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में 69वीं राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ के बाद मीडिया से बातचीत में कहीं। पश्चिम बंगाल में बंकिमचंद्र चटर्जी के खंडहर हो चुके पुस्तकालय वाले मकान के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पूरे सम्मान के साथ उसका जीर्णोद्धार कराएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि जब पश्चिम बंगाल में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी, तो यह बंकिम चंद्र चटर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पाठक ने कहा कि इस बार बंगाल में ममता बनर्जी पूरी तरह साफ हो जाएंगी। अखिलेश यादव द्वारा भाजपा को ‘राष्ट्रविवादी’ पार्टी कहे जाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह दिग्भ्रमित हैं। अखिलेश यादव मुस्लिम तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति के कारण तरह-तरह की बयानबाजी करते हैं। पाठक ने अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह दी, क्योंकि वे देश पर इमरजेंसी थोपने वाले लोगों से हाथ मिला रहे हैं। पाठक ने कहा कि समय आने पर प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने समाजवादी पार्टी की पिछली सरकारों पर गुंडे, बदमाश, माफिया और लुच्चे-लफंगों को पनपने देने का आरोप लगाया। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे वहां की जनता ने जंगलराज को समाप्त कर एनडीए की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई है, वैसे ही उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी की दाल नहीं गलेगी। उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2027 में भाजपा 2017 का प्रदर्शन दोहराएगी और 325 से 330 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी। रोहिंग्याओं पर सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री के बयान पर पाठक ने कहा कि बलिया में अगर कोई एक भी रोहिंग्या मिलता है, तो उसे तुरंत जेल भेजा जाएगा।
https://ift.tt/GMvmSwR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply