वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में इमारत के तीसरे तल पर स्थित एक ब्यूटी पार्लर मे आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिस समय आग लगी उसे समय दुकान के कर्मचारी भी दुकान के अंदर थी। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने सभी को सीढ़ी की मदद से नीचे उतारा। चीफ फायर ऑफिसर आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि उन्हें लगभग 8:30 बजे आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद तत्काल दो फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए। रास्ते में टीम को यह जानकारी भी मिली कि इमारत में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए फायर कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन को प्राथमिकता देते हुए स्थानीय लोगों के सहयोग से भीतर मौजूद व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी से आग पर पाया गया काबू फायर टीम ने समानांतर रूप से फायरफाइटिंग ऑपरेशन भी शुरू कर दिया। दो फायर टेंडरों की मदद से आग को फैलने से रोका गया और करीब एक घंटे की लगातार मशक्कत के बाद पूरी तरह काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि तीसरे तल पर चल रहे ब्यूटी पार्लर में इलेक्ट्रिक सॉकेट पर ओवरलोडिंग के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई। पार्लर में मौजूद ज्वलनशील सामग्री ने आग की तीव्रता बढ़ा दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने स्थिति को बिगड़ने से बचा लिया। कल टीम इमारत की करेगी जांच CFO आनंद सिंह राजपूत ने कहा- इमारत की अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप जांच कल की जाएगी। टीम यह देखेगी कि भवन में आवश्यक अग्निशमन उपकरण सही तरीके से इंस्टॉल किए गए हैं या नहीं तथा सुरक्षा नियमों का कितना पालन किया गया है।
https://ift.tt/TAI6D5K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply