कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान आपत्तिजनक बयानबाजी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने एक बौद्ध कथा वाचिका सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता शिवम बाजपेयी, निवासी ग्राम हवासपुर, थाना मंगलपुर, जनपद कानपुर देहात ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि कार्यक्रम में तथाकथित बौद्ध कथा वाचिका अर्चना बौद्ध ने मंच से हिंदू देवी-देवताओं के विरुद्ध अपमानजनक और भड़काऊ वक्तव्य दिए। वादी के अनुसार, इन बयानों से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अर्चना बौद्ध (निवासी अज्ञात), गुलाब राम पुत्र रामसजीवन निवासी ग्राम मलखानपुर जमथर, रसूलाबाद, और कार्यक्रम समिति के अन्य अज्ञात सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/IP8nY93
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply