बहराइच-नानपारा मार्ग पर स्थित रिसिया इलाके में एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे लखनऊ रेफर किया गया है। पयागपुर थाना क्षेत्र के कोडरी गांव निवासी राहुल दुबे अपने चचेरे भाई संजीव के साथ बाइक से रूपईडीहा इलाके के बाबागंज जा रहे थे। रिसिया मोड़ के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने संजीव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवक घायल हुए हैं और मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
https://ift.tt/XJPiStM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply