मथुरा के थाना जमुनापार क्षेत्र में देर रात राया रोड पर एक सड़क हादसा हुआ। रात करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने पीछे से एक कार को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही दो अन्य गाड़ियों से जा भिड़ी, जिससे कुल तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में एक कार सड़क किनारे फिसलकर खेतों में पलट गई, जबकि अन्य दो कारें सड़क पर ही क्षतिग्रस्त होकर रुक गईं। महोली रोड निवासी कार चालक सुमित पाठक ने बताया कि खेतों में पलटी कार में सवार तीन लोग घायल हुए हैं। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को कार का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। सूचना मिलने पर थाना जमुनापार पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में थी कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के बाद बोलेरो चालक अपने वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पीड़ित कार चालक ने बताया कि वे एक कार्यक्रम से मथुरा लौट रहे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद एक के बाद एक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। थाना प्रभारी विदेश कुमार त्यागी ने जानकारी दी कि सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन तीनों कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि फरार बोलेरो चालक की तलाश की जा रही है और पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने राया रोड पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण होने वाली लगातार दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए नियंत्रण की मांग की है।
https://ift.tt/JrxHF8m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply