उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में एक ऐसी घटना घटित हुई जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। एक प्लास्टिक बोरी में बंद ‘शव’ देखने के बाद राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। देखते ही देखते भारी संख्या में लोग जुटने लगे और पुलिस को भी सूचना दे दी गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति ने बोरी हटाई। बोरी हटते ही अंदर पड़ा व्यक्ति अचानक उठ खड़ा हुआ। इसे देखकर पहले तो वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन कुछ ही देर में यह माहौल ठहाकों में बदल गया। वह व्यक्ति तुरंत उठकर वहां से चला गया। जब तक लोग इस पूरे घटनाक्रम को समझ पाते, वह व्यक्ति मौके से गायब हो चुका था। यह घटना खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत प्रेमनगर कस्बे में टावर के सामने सड़क किनारे झाड़ियों के पास हुई। प्लास्टिक बोरी में शव देखकर राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ में से एक व्यक्ति ने बोरी हटाई, तो सड़क किनारे पड़ा व्यक्ति उठ बैठा। दरअसल, वह एक कबाड़ बीनने वाला व्यक्ति था जो नशे की हालत में एक बड़ी प्लास्टिक की बोरी में लिपटा हुआ था। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने उसे काफी समय से उसी दशा में पड़ा देखा था, जिससे उन्हें लगा कि वह मृत है। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया और मौके पर पहुंची पुलिस तब तक व्यक्ति उठकर चला गया। इस मामले में थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह का कहना है कि शव मिलने की सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस टीम को भेजा था,किंतु वह व्यक्ति जिंदा था और नशे की हालत में प्लास्टिक बोरे के अंदर सो रहा था,किसी व्यक्ति के द्वारा बोरी हटाने पर वह व्यक्ति जाग गया और पुलिस के पहुंचने के पूर्व भीड़ के बीच वह व्यक्ति गायब हो चुका था।
https://ift.tt/Z9w6op2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply