बैरिया थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी की अध्यक्षता में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले इस दिवस में भूमि विवाद से संबंधित कुल आठ मामले सामने आए। इनमें से केवल दो मामलों का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष छह मामलों को राजस्व पुलिस टीम को सौंप दिया गया है। इन मामलों में टीम को मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों की मौजूदगी में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के बाद आख्या प्रस्तुत करनी होगी। जिन लोगों ने भूमि विवाद के मामले प्रस्तुत किए, उनमें दयानिधि यादव (मठ योगेंद्र गिरी), आबिदा खातून (चांदपुर), परमात्मा दयाल सिंह (गोन्हिया छपरा), सुभाष यादव (सुरेमनपुर), वशिष्ठ सिंह (गरीब टोला) और रामेश्वर यादव (चाई छपरा) शामिल थे। समाधान दिवस में राजस्व विभाग से केवल राजस्व निरीक्षक रमेश कुमार ही उपस्थित थे। कोई भी लेखपाल या राजस्व निरीक्षक से ऊपर का अधिकारी मौजूद नहीं था, जिसके कारण सभी मामलों का निस्तारण नहीं हो पाया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया विपिन सिंह, उप निरीक्षक शशांक पांडे, चौकी इंचार्ज बैरिया अजय कुमार, चौकी इंचार्ज चांद दियर श्याम प्रकाश मिश्रा और चौकी इंचार्ज सुरेमनपुर नीरज वर्मा सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
https://ift.tt/E1qUCPS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply