बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से हुई बाइक चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक बाल अपचारी सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की गई बाइक के कटे हुए हिस्से और 14 हजार रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। यह घटना 22 अगस्त 2025 को मोअज्जमपुर नारायण स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में हुई थी। बदमाशों ने बैंक की खिड़की तोड़कर अंदर खड़ी बाइक चुरा ली थी। अगले दिन, 23 अगस्त को शाखा प्रबंधक अरुण रावत ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किरतपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक बाल अपचारी के अलावा सूरज (निवासी शांति नगर, मुजफ्फरनगर), राहुल (निवासी फरीदपुर मान), आकाश (निवासी काजीपाड़ा, बिजनौर) और मोनू उर्फ अजय (निवासी रामपुर बकली) शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में मोनू उर्फ अजय ने बताया कि वे घरों में कुंबल लगाकर बाइक चोरी करते थे। उसने बैंक शाखा से बाइक चोरी करने की बात भी स्वीकार की। पुलिस ने कबाड़ में कटी हुई बाइक और चोरी के 14 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया गया है।
https://ift.tt/VKDXL71
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply