सीतापुर के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े टप्पेबाजी की बड़ी वारदात सामने आई है। इंडियन बैंक के सामने जमीन बिक्री के बाद बैंक से रुपये निकालकर लौट रहे दो सगे भाइयों से शातिर महिलाओं ने 2 लाख 90 हजार रुपये की नकदी उड़ा ली। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पीड़ित साहिल चांद निवासी महमूदाबाद ने बताया कि वह अपने सगे भाई निजामुद्दीन निवासी खुदागंज के साथ बुधवार दोपहर करीब 12:50 बजे इंडियन बैंक पहुंचे थे। दोनों भाइयों ने अपनी जमीन नफीसुन और मुन्नी बानो को बेची थी, जिसके एवज में उन्हें भुगतान मिलना था। बताया जाता है कि बैंक में साहिल चांद ने अपने खाते से 1 लाख 49 हजार रुपये जबकि निजामुद्दीन ने 1 लाख 40 हजार रुपये की निकासी की। कुल 2 लाख 90 हजार रुपये निकालने के बाद दोनों भाइयों ने रकम एक बैग में रख ली और बैंक से बाहर निकल आए। आरोप है कि बैंक के बाहर पहले से मौजूद तीन अज्ञात महिलाएं उनसे बातचीत करने लगीं। महिलाओं ने बातों में उलझाकर दोनों भाइयों का ध्यान भटका दिया। इसी दौरान चालाकी से बैग की चेन खोलकर उसमें रखी पूरी रकम निकाल ली। कुछ देर बाद जब भाइयों ने बैग चेक किया तो उनके होश उड़ गए। तब तक तीनों महिलाएं मौके से फरार हो चुकी थीं। घटना के बाद पीड़ित दोनों भाई सीधे महमूदाबाद कोतवाली पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस द्वारा इंडियन बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपित महिलाओं की पहचान की जा सके। कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपितों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पीड़ितों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/HoYX0Ga
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply