हरदोई में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के आह्वान पर मंगलवार को बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय पर हुए इस प्रदर्शन में बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार से 5 दिवसीय बैंकिंग कार्य सप्ताह तत्काल लागू करने की मांग की। यूएफबीयू के स्थानीय संयोजक राकेश पाण्डेय ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में 5 दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग लंबे समय से लंबित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर छह दिन काम करते हैं। डिजिटल बैंकिंग के विस्तार और बढ़ते कार्यभार के कारण कर्मचारियों पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य और मनोबल पर असर पड़ रहा है। बैंक अधिकारी संगठन एबाक के नेता अनूप सिंह ने जानकारी दी कि इस विषय पर इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन और यूनियनों के बीच सहमति बन चुकी है। हालांकि, केंद्र सरकार स्तर पर निर्णय लंबित है। यूएफबीयू के कार्यवाहक चेयरमैन क्षितिज पाठक ने कहा कि 5 दिवसीय सप्ताह से कर्मचारियों को लगातार दो दिन का अवकाश मिलेगा, जिससे उनकी कार्य क्षमता और सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा। बैंक अधिकारी संगठन नोबो के नेता हर्षित ने ग्राहकों को होने वाली संभावित असुविधा की आशंका को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि यूपीआई, मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग और एटीएम सेवाएं 24×7 उपलब्ध हैं। हर्षित ने यह भी बताया कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों में बैंक 5 दिवसीय कार्य सप्ताह पर काम कर रहे हैं। यूएफबीयू ने अपने आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है। संगठन के अनुसार, 04 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा, और 05 जनवरी 2026 को सभी राज्य राजधानियों में धरना प्रदर्शन आयोजित होगा। यूनियनों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो जनवरी के तीसरे सप्ताह में हड़ताल की जाएगी।
https://ift.tt/n2zWyex
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply